File not found
bollywood

संजय लीला भंसाली की मूवी में होंगे ये एक्टर

Table of Content

बॉलीवुड में हर एक्टर का एक सबसे बड़ा सपना ये जरूर होता है की वो निर्माता निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ जरूर काम करे | कुछ लोगो को ये चांस मिलता भी है और कुछ को नहीं | पर हमारे बॉलीवुड के स्टार किड टाइगर किस्मत के काफी धनी है | टाइगर ने अपनी एक्टिंगडांसस्टंट्स वाले टैंलट से दर्शकों का दिल तो बहुत पहले ही जीत लिया था और अब लगता है टाइगर ने संजय लीला भंसाली के दिल में भी अपने लिए जगह बना ली है |

दरअसल हाल ही में टाइगर को संजय लीला भंसाली के साथ मीटिंग करते हुए देखा गया | इतना ही नहीं टाइगर को आज कल कई बार संजय लीला भंसाली के ऑफिस से निकलते हुए भी स्पॉट किया गया है |ऐसे में ये अंदाज़ा लगे जा रहा है की जल्द ही टाइगर संजय के साथ एक नया प्रोजेक्ट करने वाले है |

हम आप को बता दे की संजय लीला भंसाली और जैकी श्रॉफ में काफी अच्छी बनती है | संजय लीला भंसाली की फिल्म " देवदास" में जैकी श्रॉफकाफी दमदार किरदार निभाते नजर आ चुके हैं | ऐसे में ये कयास लगाये जा रहें हैं की जल्द ही टाइगर संजय लीला भंसाली की फिल्म साईन करेंगे |

टाइगर आज कल बिज़ी है अपनी फिल्म " रैम्बो" की तैयारी में | इस फिल्म के लिए उन्होंने अपने बॉडी और रैंबो के लुक पर बहुत काम किया है | इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्टर कर रहे है | हम आप को बता दें फिल्म "रैम्बो" हॉलीवुड सुपरस्टार सिल्वेस्टर स्टेलॉन की हिट सीरीज है | इसके अलावा टाइगर फिल्म बागी पार्ट में दमदार रोल में दिखने वाले हैं | साथ ही साथ उनके पास है धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले बन रही करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द इयर 2’ |